टीएनपी डेस्क: पलामू जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ही माता-पिता और भाई समेत एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि जब से वह लव मैरिज की है, उसके मायकेवालों ने उसके पति और उसका जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में उनलोगों को तुरंत जेल भेजा जाए.
आपको बता दें कि मझिआंव नगर पंचायत के आमर गांव निवासी अभय कुमार पासवान की पत्नी दीपा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर अपने भाई अविनाश कुमार, मां मीना देवी (पति दिलीप पासवान), चाचा शैलेश कुमार सहित 11 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसमें कहा गया है कि वह कोर्ट में केस की तारीख पर जा रही थी. इसी दौरान उसके मायकेवालों ने उन लोगों ने पहले रोक कर धमकी दी और कहा कि केस उठा लो नहीं तो जान मार देंगे. इसके बाद गुरुवार को उक्त सभी लोग उसके घर में घुसकर मारपीट की. उस दौरान भाई अविनाश कुमार और बहन कविता कुमारी ने उसके नौ माह के दुधमुंहे बच्चे को उठाकर पटक दिया. इससे वह बेहोश हो गया.
दीपा कुमारी ने बताया कि 17 मई 2023 को उसने पलामू के हैदरनगर देवी मंदिर में शादी की थी. उसके बाद से ही उसे बराबर परेशान किया जा रहा है. इससे परेशान होकर वह कोर्ट गई है. जहां केस चल रहा है. इधर, दीपा के मायके वाले केस उठाने का दबाव बना रहे हैं. केस नहीं उठाने पर मारपीट करते हैं. वहीं उसका पति अभय ने बताया कि दीपा के पिता दिलीप पासवान पलामू जिला पुलिस में ड्राइवर हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.