धनबाद(DHANBAD): सिंह मेंशन समर्थक बुधन मंडल का मृत्यु पूर्व बयान सामने आया है. जानकारी के अनुसार सिंदरी डीएसपी को उसने मरने के पहले बयान दिया है. धनबाद से दुर्गापुर रेफर होने से पहले यह बयान दिया गया बताया गया है. सूत्रों के अनुसार बुधन मंडल दर्द से कराहते हुए पुलिस को बताया कि गुड्डू सिंह ने उसे रोका और ढोलक ने गोली मार दी. सूत्र बताते हैं की मृत्यु पूर्व बयान गुड्डू सिंह और ढोलक सिंह के लिए गले की हड्डी साबित हो सकता है. वैसे सोमवार को बुधन मंडल का शव पोस्टमार्टम के बाद घर ले जाया गया.
एंबुलेंस से लाश को धनबाद- झरिया मुख्य मार्ग पर मृतक के रेस्टोरेंट के समीप लाया गया. जहां शव को रखकर सैकड़ो महिला- पुरुष नारेबाजी करने लगे. बुधन मंडल पत्नी भी पर मौजूद थी. भीड़ लगातार गुड्डू सिंह को फांसी दो, ढोलक सिंह को फांसी दो, गरीब को न्याय दो सहित अन्य नारे लगा रही थी. सांसद ढुल्लू महतो भी पहुंचे थे. सांसद में भरोसा दिया कि कोई भी माफिया हो, उसे जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि धनबाद का इतिहास रहा है कि यहां कोई गरीब का बेटा आगे बढ़ता है, तो उसकी हत्या कर दी जाती है. अब धनबाद में ऐसा नहीं होने देंगे. इधर, यह भी जानकारी है कि झरिया पुलिस ने अभिषेक सिंह उर्फ़ ढोलक सिंह को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
गुड्डू सिंह सहित अन्य तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस घटना पर झरिया पुलिस की नजर बनी हुई है. सिंह मेंशन समर्थक बुधन मंडल की मौत की सूचना रविवार की रात धनबाद पहुंचते ही हंगामा मच गया. बुधन मंडल के समर्थक अक्रोशित हो गए. धनसार के पास धनबाद- झरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पुलिस से भी भिड़ गए. पथराव होने लगा. इसके बाद पुलिस भी जमकर लाठी भांजी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह के भतीजे अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक को हिरासत में ले लिया है, जबकि पुलिस ढोलक के बड़े भाई गुड्डू सिंह, बजरंगी पांडे और पप्पू सिंह की तलाश कर रही है. शनिवार की देर रात बुधन मंडल को गोली मार दी गई थी. वह अपना होटल बंद कर घर जा रहे थे कि रास्ते में बुधन मंडल को गोली मार दी गई.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो