धनबाद (DHANBAD) : I quit forever, अपनी डायरी में लिखा और सल्फास खाकर जान दे दी. फोन पर मां से कहा कि आप लोग जैसा चाहते थे, नहीं बन पाया. सिंदरी के भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे विवेक महतो ने यही डायरी में लिख सलफास खाकर बीते दिन जान दे दी. विधायक इंद्रजीत महतो बीमारी से पीड़ित होकर पिछले 2 साल से हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज रत है. विधायक को एक बेटा और एक बेटी है. मां तारा देवी बलियापुर से जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है. इधर, सोमवार की शाम विधायक पुत्र का शव बलियापुर के पहाड़पुर स्थित आवास पहुंचने के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. शव देखकर परिवार के लोग चीत्कार उठे. वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई.
पढ़ाई में तेज़ था विवेक
विवेक का दाह संस्कार दामोदर नदी घाट पर कर दिया गया. चाचा किशोर महतो ने मुखाग्नि दी. अंतिम यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. आत्महत्या करने की सूचना पर काफी संख्या में लोग बलियापुर स्थित विधायक के आवास पर पहुंचे. कोई भरोसा नहीं कर रहा था कि विवेक आत्महत्या कर सकता है. विवेक सिंदरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद रामगढ़ से बीटेक की डिग्री हासिल की थी. वह पढ़ाई में काफी तेज था. स्कूल में पुरस्कार भी प्राप्त किया था. वह दिल्ली में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पिछले 6 फरवरी को वह अपने दोस्त के पास रांची आ गया था और उसके बाद यह घटना घट गई.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
