धनबाद(DHANBAD): गुरुवार को धनबाद की सिंदरी फिर अशांत हो गई. हवा में एक चक्र गोली भी चली लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शी कह रहे हैं कि दुकानदारों को धमकाने के लिए फायरिंग की गई है. लोगों का कहना है कि दो दबंग गुटों की लड़ाई में आज सिंदरी के फुटपाथ दुकानदार फंस गए और विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि हाथापाई, मारा पीटी ,कुर्सी तोड़ा तोड़ी, सब कुछ हुआ. भगदड़ भी मची. दरअसल सिंदरी चेंबर में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसीबीच एफसीआई मैनेजमेंट ने रोड साइड के दुकानदारों को जगह खाली करने का नोटिस दिया. कुल 1019 दुकानदारों को नोटिस दिया गया था. आज दुकानदारों को हटाना था.
दबंगो के हस्तक्षेप के बाद बिगडा मामला
लेकिन इस बीच जनता श्रमिक संघ के महासचिव और पूर्व विधायक संजीव सिंह के कट्टर समर्थक लक्की सिंह इसमें हस्तक्षेप कर दिया. फिर उनका प्रतिद्वंदी दुकानदारों के पक्ष में खड़ा हो गया. विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि मारपीट और हाथापाई के बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना पर धनबाद चेंबर के पदाधिकारी दौड़े-दौड़े सिंदरी पहुंचे. फिर बैठक की शुरुआत हुई. दुकानदारों को समझाया गया कि धनबाद जिला चेंबर में कुल 58 जगहों के चेंबर सदस्य है. चेंबर सिंदरी से लेकर गोमो तक फैला हुआ है. ऐसे में दुकानदारों को अपनी ताकत समझनी होगी और खुद की लड़ाई खुद लड़नी होगी. बाहरी लोग दुकानदारों को मदद नहीं करेंगे.
अतिक्रमण का मुद्दा आज मारपीट की तरफ खतरनाक ढंग से मुड़ गया
अतिक्रमण का मुद्दा आज मारपीट की तरफ खतरनाक ढंग से मुड़ गया और लेकिन गुरुवार को सिंदरी चेंबर का चुनाव हो गया. जिसमें दीपक कुमार दीपू अध्यक्ष और संजय प्रसाद महासचिव चुने गए. लेकिन सिंदरी में दो गुटों की तकरार इस विवाद को खत्म होने देगी, इसमें संदेह है. सिंदरी के लोगों को याद होगा कि इन्हीं दो दबंग गुटों को लेकर कई महीने पहले हंगामा, मारपीट और जुलूस निकला था. जिसमें भौरा के तत्कालीन थानेदार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. सिंदरी में में फिर आज वही स्थिति होने वाली थी कि पुलिस ने इसे संभाल लिया.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट