धनबाद(DHANBAD): डिगवाडीह सिम्फ़र के लैब असिस्टेंट डी अरपा राव हालांकि घर आ गए हैं, लेकिन गायब होने की जो कहानी बता रहे हैं, उस पर कई सवाल उठ रहे है. इतनी आसानी से उनको कोई कैसे लेकर आद्रा रेलवे स्टेशन चला गया और फिर वहां से वह खड़कपुर चले गए. फिर इच्छापुरम पहुंच गए. पुलिस ने टेक्निकल सेल और उनके परिजनों की मदद से उन्हें बरामद कर लिया है. 23 अप्रैल को वह घर से निकलकर ड्यूटी जाने के दौरान से गायब थे. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को डिगवाडीह में एक व्यक्ति मिला, जिसे वह नहीं जानते है. उसके साथ वह आद्रा रेलवे स्टेशन पहुंच गए. वहां उसने उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाई और पॉकेट से ₹4000 निकाल लिए. जब होश आया तो वह खड़कपुर में थे.
इच्छापुरन पहुंच गए लेकिन घर का पता भूल गए
इसके बाद साउथ वाली ट्रेन पकड़कर इच्छापुरन पहुंच गए. लेकिन घर का पता भूल गए. पत्नी लक्ष्मी राव ने थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने लापता राव के मोबाइल नंबर को टेक्निकल सेल में डाल दिया. सिंफर से पेमेंट उनके अकाउंट में गया तो उन्होंने एटीएम से पैसे की निकासी की. फिर क्या था ,पुलिस उनतक पहुंच गई. दक्षिण भारत के इच्छापुरम से बरामद हुए. गायब होने की जो कहानी वह बता रहे हैं, पुलिस को भी उस पर भरोसा नहीं हो रहा है. आखिर क्यों वह लापता हुए और फिर बरामद हो गए. उन्हें एटीएम से पैसा निकालना याद रहा लेकिन घर का पता भूल गए. यह सब ऐसे कई सवाल हैं जिसका उत्तर ढूंढने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि असली मामला आखिर है क्या.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो