सिमडेगा(SIMDEGA): सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव में उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर रविवार को कोलेबिरा पुलिस के साथ सिमडेगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई.
लेवी ना देने के कारण पोकलेन को किया आग के हवाले
सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा से ससिया तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य चल रहा है इस दौरान सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार से पीएलएफआई के उग्रवादियों ने लेवी की मांग की थी लेकिन लेवी नहीं दिए जाने से कारण साइट पर पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने शनिवार की रात लगभग 3:00 बजे आग के हवाले कर दिया.
पुलिस ने घटना स्थल से बरामद किया पोस्टर
वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंचकर पोकलेन मशीन में लगी आग को बुझाई. साथ ही निर्माण स्थल पर उग्रवादियों द्वारा पोस्टर भी चिपकाए गए. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया जिसमें घटना की जिम्मेवारी विकास टाइगर ने ली उग्रवादियों के इस तांडव के बाद पुरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. घटना के बाद एसपी सिमडेगा भी घटनास्थल पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल उग्रवादी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.