रांची (TNP Desk) : नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने बुधवार को मांडू विधायक जेपी पटेल के कांग्रेस का दामन थामने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी राजनेता अपने हिसाब से राजनीति करते हैं. कोई व्यक्तिगत हित के लिए राजनीति करते हैं तो कोई राष्ट्रहित के लिए.
एक परिवार को मजबूत करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए जेपी पटेल : अमर बाउरी
जेपी पटेल एक परिवार को मजबूत करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इस पार्टी की तुलना में भाजपा में शामिल होने वाले नेता राष्ट्र को मजबूत करने के लिए शामिल होते हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने को जेपी पटेल का आत्मघाती कदम बताया. उन्होंने कहा कि जेपी पटेल के जाने का भाजपा फायदा और नुकसान नहीं सोच रही. भाजपा अपने विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है, जो भी इस विचारधारा के साथ जुड़ा है. वह जरूर आगे बढ़ा है.
कैडर आधारित पार्टी है बीजेपी : दीपक प्रकाश
राज्यसभा सदस्य और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जेपी पटेल प्रकरण पर कहा कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. जेपी पटेल को उनकी ओर से शुभकामनाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि हजारीबाग सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल का चुनाव जीतना तय है. जेपी पटेल वहां जोर लगाकर देख लें. भाजपा कैडर आधारित पार्टी है. किसी एक विधायक के आने और जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा
बता दें कि मांडू विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे जयप्रकाश भाई पटेल भाजपा छोड़ बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय दिल्ली में मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा.
जानिए जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने पर क्या बोले राजेश ठाकुर
मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब हम राहुल गांधी के साथ न्याय यात्रा निकाल रहे थे तो उस समय इनसे लगातार बातचीत होती रहती थी. न्याय यात्रा के दौरान भी जेपी पटेल ने काफी साथ दिया था. भाजपा में रहते हुए काफी कसमकस थे, वे चाहते थे कि कब मैं बीजेपी को छोड़ दूं. क्योंकि वह बीजेपी के साथ रहकर काम नहीं कर पा रहे थे. जेपी पटेल ऐसे समय में आये जब विपक्षी नेताओं को केंद्रीय एजेंसी के द्वारा परेशान किया जा रहा है. उसके बावजूद वो हमारे साथ आये. इनके पिताजी स्व. टेकलाल महतो ने भी गठबंधन के समय हमेशा कांग्रेस को सहयोग करते रहे. बता दें कि इससे एक दिन पहले झामुमो विधायक सीता सोरेन ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में कमल का दामन थामा था.