धनबाद(DHANBAD) : कुंभ स्नान को जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से रेलवे की परेशानी तो बढ़ ही गई है. नियमित ट्रेनों से यात्रा की योजना बनाएं लोगों के लिए भी संकट पैदा हो गया है. इधर, इस मौके का फायदा उठाने से चोर और अपराधी भी पीछे नहीं है. मोहल्ले -मोहल्ले की रेकी हो रही है और घर खाली मिलते ही चोर हाथ साफ कर दे रहे है. ऐसा ही एक मामला रविवार की रात को सामने आया है. दरअसल, गोविंदपुर के रहने वाले एक टीचर के घर से लाखों की चोरी हो गई है. टीचर धनबाद पब्लिक स्कूल में पढ़ाते है. घर से कई कीमती सामान चोरों ने उड़ा लिया है. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. घर के सभी सदस्य कुंभ स्नान को प्रयागराज गए हुए थे. रविवार की रात जब वह कुंभ स्नान के बाद उनका परिवार घर पंहुचा तो चोरी की घटना का पता चला. रविवार रात को ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंची भी और घटनाक्रम की जानकारी ली. शिक्षक पंकज कुमार पत्नी और बच्चों के साथ शुक्रवार को कुंभ स्नान को प्रयागराज गए थे.
रात को ही पहुंची पुलिस ने छानबीन की
उस समय उनके घर रिश्तेदार थे. शनिवार को वह लोग भी लखीसराय चले गए और घर खाली हो गया. चोरों ने इसका फायदा उठाया और घटना को अंजाम दे दिया. गृह स्वामी के अनुसार रविवार की रात जब वह लोग घर लौटे, तो घर के मुख्य दरवाजा एवं अंदर के दो कमरों का दरवाजा टूटा हुआ था. अलमीरा के ताले भी टूटे हुए थे. घर के सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. जब उन लोगों ने सामान का मिलान किया तो गहना-जेवर गायब मिले. चोरों ने सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर एवं एसी का स्टेबलाइजर भी साथ लेते गए. जबकि घर में रखे आईफोन, लेपटॉप एवं टीवी को छूआ तक नहीं. बता दें कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन कुंभ स्नान खत्म हो जाएगा. अब तक कुंभ स्नान नहीं करने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है.
श्रद्धालुओं की उत्सुकता ट्रेनों में भीड़ के रूप में दिख रही
श्रद्धालुओं की उत्सुकता ट्रेनों में भीड़ के रूप में दिख रही है. रविवार की रात भी धनबाद स्टेशन से खुली स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यात्री बेकाबू हो गए. खिड़कियों से कूद कर यात्री ट्रेन में सवार हुए. पार्सल बोगी पर भी यात्रियों ने कब्जा जमा लिया था. ट्रेन के गेट से घुसने में धक्का-मुक्की होती रही. सीट पाने के लिए मची अफरा तफरी में यात्रियों के जूते-चप्पल प्लेटफार्म पर ही छूट गए. धनबाद होकर चलने वाली नियमित ट्रेनें रद्द होने के कारण रविवार की रात भी कुंभ जाने वालों का दबाव गंगा सतलज एक्सप्रेस पर रहा. रविवार की रात 11 बजे धनबाद से एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई. रविवार की दोपहर कोलकाता से चलकर धनबाद पहुंची श्री गंगानगर स्पेशल में भी यात्रियों का कब्जा रहा. इससे पहले दोपहर 12 बजे आई पूर्वा एक्सप्रेस की भी जनरल और स्लीपर में यात्रियों की भीड़ दिखी. रविवार को भी नई दिल्ली से चलकर हावड़ा और सियालदह जाने वाली दोनों राजधानी एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे देर से धनबाद पहुंची.
ट्रेन रद्द होने से परेशानी बढ़ गई है यात्रियों की
12311 हावड़ा -कालका नेताजी एक्सप्रेस -26 फरवरी तक. 12312 कालका -हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 26 फरवरी तक. 22307 हावड़ा -बीकानेर सुपरफास्ट 24 फरवरी को. 22308 बीकानेर- हावड़ा सुपरफास्ट 22, 23 और 26 फरवरी को. 22912 हावड़ा -इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 22,24 और 27 फरवरी को. 22911 इंदौर- हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 22 और 25 फरवरी को. 12321 हावड़ा- मुंबई मेल 25 और 26 फरवरी को. 12322 मुंबई- हावड़ा मेल 27 और 28 फरवरी को. 03309 धनबाद- जम्मू स्पेशल 22 व 25 फरवरी, एक और चार मार्च को. 03310 जम्मू -धनबाद स्पेशल 22 व 25 फरवरी फिर 2 और 5 मार्च को. 12323 हावड़ा -बाड़मेर एक्सप्रेस 28 फरवरी को. 12324 बाड़मेर- हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी को. 12941 भावनगर- आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस 25 फरवरी को. 12942 आसनसोल- भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस 27 फरवरी को. 12307 हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस 22, 23, 25 और 26 फरवरी को. 12308 जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस 24 और 25 फरवरी को.
इन तिथियों को रद्द कर दी गई है ट्रेनें
12 175 हावड़ा -ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 23,26 फरवरी को. 12176 ग्वालियर- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 22 और 25 फरवरी को. 20 975 हावड़ा -आगरा कैंट एक्सप्रेस 25 फरवरी को. 20976 आगरा कैंट- हावड़ा चंबल 27 फरवरी को. 12177 हावड़ा -मथुरा चंबल एक्सप्रेस 28 फरवरी को. 12178 मथुरा- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 24 फरवरी को. 12815 पुरी -आनंद विहार नंदनकानन 1 मार्च को. 12816 आनंद विहार- पुरी नंदनकानन 26 व 27 फरवरी को. 12801पुरी -नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 28 फरवरी तक. 12802 नई दिल्ली -पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 27 फरवरी तक. 1244 4 आनंद विहार- हल्दिया एक्सप्रेस 25 फरवरी को. 12495 बीकानेर- कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस 27 फरवरी को. 12496 कोलकाता- बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस 28 फरवरी को.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो