धनबाद (DHANBAD) : कुंभ मेला अब अपने अंतिम चरण की ओर है. जैसे-जैसे यह मेला अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेनों में स्नान के लिए जाने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. महाशिवरात्रि पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के ख्याल से रेलवे ने धनबाद-प्रयागराज रूट पर चलने वाली कोई ट्रेनों को फरवरी के अंत तक रद्द कर दिया है. दोनों ओर से ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. 26 फरवरी से पहले रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ का अनुमान लगाया गया है. भीड़ प्रबंधन के कारण रेलवे ने नियमित ट्रेनों को रद्द कर प्रयागराज तक स्पेशल ट्रेन चला रहा है. जरूरत के हिसाब से स्टेशनों से ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है. धनबाद रेलवे स्टेशन से लगातार स्पेशल ट्रेन चल रही है, बावजूद भीड़ नियंत्रित नहीं हो रही है. यात्री जैसे-तैसे ट्रेन में सवार होकर प्रयागराज पहुंचने को आतुर दिख रहे है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रद्द की गई ट्रेनों की सूची कुछ इस प्रकार है-
12311 हावड़ा -कालका नेताजी एक्सप्रेस -26 फरवरी तक. 12312 कालका -हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 26 फरवरी तक. 22307 हावड़ा -बीकानेर सुपरफास्ट 24 फरवरी को. 22308 बीकानेर- हावड़ा सुपरफास्ट 22, 23 और 26 फरवरी को. 22912 हावड़ा -इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 22,24 और 27 फरवरी को. 22911 इंदौर- हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 22 और 25 फरवरी को. 12321 हावड़ा- मुंबई मेल 25 और 26 फरवरी को. 12322 मुंबई- हावड़ा मेल 27 और 28 फरवरी को. 03309 धनबाद- जम्मू स्पेशल 22 व 25 फरवरी, एक और चार मार्च को. 03310 जम्मू -धनबाद स्पेशल 22 व 25 फरवरी फिर 2 और 5 मार्च को. 12323 हावड़ा -बाड़मेर एक्सप्रेस 28 फरवरी को. 12324 बाड़मेर- हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी को. 12941 भावनगर- आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस 25 फरवरी को. 12942 आसनसोल- भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस 27 फरवरी को. 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 22, 23, 25 और 26 फरवरी को. 12308 जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस 24 और 25 फरवरी को.
12 175 हावड़ा -ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 23,26 फरवरी को. 12176 ग्वालियर- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 22 और 25 फरवरी को. 20 975 हावड़ा -आगरा कैंट एक्सप्रेस 25 फरवरी को. 20976 आगरा कैंट- हावड़ा चंबल 27 फरवरी को. 12177 हावड़ा -मथुरा चंबल एक्सप्रेस 28 फरवरी को. 12178 मथुरा- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 24 फरवरी को. 12815 पुरी -आनंद विहार नंदनकानन 1 मार्च को. 12816 आनंद विहार- पुरी नंदनकानन 26 व 27 फरवरी को. 12801पुरी -नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 28 फरवरी तक. 12802 नई दिल्ली -पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 27 फरवरी तक. 1244 4 आनंद विहार- हल्दिया एक्सप्रेस 25 फरवरी को. 12495 बीकानेर- कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस 27 फरवरी को. 12496 कोलकाता- बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस 28 फरवरी को.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो