धनबाद(DHANBAD):झारखंड में चुनाव की तिथि का ऐलान हो गया है. मंगलवार से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान है. 23 नवंबर को वोटो की गिनती होगी. इस बीच शादी का भी लग्न है. अब जिनके घरों में शादी है ,वह या तो तिथि आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं अथवा जहां बूथ प्रस्तावित है, वहां से दूसरी जगह बुकिंग लेने का प्रयास कर रहे है. जानकारी के अनुसार चुनाव आचार संहिता के दौरान 16, 17, 19, 22 और 23 नवंबर को विवाह का लग्न है. विधानसभा चुनाव के लिए जहां-जहां बूथ का प्रस्ताव है.
वहां-वहां अब तो शादी की बुकिंग रद्द कराई जा रही है. धनबाद डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष के मुताबिक नवंबर महीने में शादियों की पांच तिथि है. सैकड़ो शादी की बुकिंग है. चुनाव आचार संहिता में गाड़ियों की धर- पकड़ और खरीदारी को लेकर होने वाली परेशानी को देखते हुए भी लोग शादी की बुकिंग कैंसिल करा रहे है. बुकिंग कैंसिल करा कर अगली तिथि के लिए डेट ले रहे है. यह भी पता चला है कि धनबाद क्लब में 20 को शादी की बुकिंग थी. यहां चुनाव के लिए बूथ बनाया जाता है.
ऐसी स्थिति में बुकिंग कैंसिल हो गई है. नेहरू कंपलेक्स ,लिंडसे क्लब सहित नगर निगम के विवाह भावनाओं में शादी को लेकर हुई बुकिंग को कैंसिल किया जा रहा है. यह बात तो सच है कि चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही चौक- चौराहे पर चुनाव की चर्चा होने लगी है. चाय दुकानों पर झारखंड की राजनीति की चर्चा हो रही है. कौन उम्मीदवार जीतेगा, कौन उम्मीदवार कमजोर पड़ेगा, अपने-अपने ढंग से लोग इसकी व्याख्या कर रहे है. वैसे तो चुनाव के पहले से ही झारखंड में चुनाव का माहौल था, लेकिन तिथि घोषणा होने के बाद माहौल चुनावी होने लगा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो