देवघर (DEOGARH) : श्रावणी मेला आगामी 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसको लेकर देवघर परिसदन में इंटर स्टेट बैठक आयोजित हुई. संताल परगना आयुक्त की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भागलपुर के आयुक्त दयानिधान पांडेय,संताल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल,भागलपुर बांका जिला के जिलाधिकारी,देवघर, दुमका के उपायुक्त,देवघर,दुमका, बांका,भागलपुर के एसपी सहित अन्य आला अधिकारियों ने शिरक़त की. बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए संताल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यहाँ पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सेवा देने का निर्णय लिया गया है. आयुक्त ने बताया कि दोनों राज्य के अधिकारियों द्वारा सूचना का आदान-प्रदान कर मेला का बेहतर संचालन किया जाएगा. दो माह तक लगने वाले इस श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी.
सफलता पूर्वक श्रावणी मेला का संचालन
शीघ्र दर्शनम और डाक बम को दी जाने वाली सुविध भी पूर्ववत रखी गई है. आयुक्त ने कहा कि इस बार सावन के बीच मलमास भी है ऐसे में इस वर्ष भीड़ अधिक जुटने की संभावना है. इसके लिए भी पुख्ता तैयारी की गयी है।संताल परगना के आयुक्त ने बताया कि दोनों राज्यों में समन्वय स्थापित कर सफलता पूर्वक श्रावणी मेला का संचालन होगा. यातायात की बेहतर व्यवस्था रखते हुए आवागमन की सुचारू व्यवस्था रहेगी।डांक बम को बिहार से ही कूपन दिया जाएगा. प्रत्येक वर्ष दोनों राज्यों के बीच तालमेल की कमी के कारण डाक बम को लेकर जो अव्यवस्था होती है उसे इस बार पूरी तरह दूर करने का निर्णय लिया गया है. इस बार रविवार और सोमवार को सुल्तानगंज से ही डाक बम को नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है. बिहार में पड़ने वाले कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं के लिए खान-पान सहित स्वास्थ्य, चिकित्सा और अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. पूरे मेला क्षेत्र में फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा