देवघर(DEOGHAR): कल देश में छठे चरण का मतदान होगा.कल के बाद अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है. कल मतदान समाप्ति के बाद सभी दल के स्टार प्रचारक जहां जहां अंतिम चरण में मतदान होगा वहाँ वहाँ अपनी पूरी ताकत लगायेंगे.संताल परगना का तीनों राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट के लिए मतदान 1 जून को होगा. झारखंड का सबसे हॉट गोड्डा सीट को जीतने के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन ने पूरी ताकत लगा दिया है. आज देवघर के मधुपुर में गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा और रोड शो होगी तो दूसरी तरफ देवघर में ही इंडिया गठबंधन के दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. मोहनपुर प्लस टू विद्यालय मैदान में कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन और झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन हुंकार भरने वाले है. ये सभी गोड्डा लोकसभा से कॉंग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तो मधुपुर में गृहमंत्री अमित शाह भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे को चौथी बार सांसद बनाने के लिए गरजेंगे.
सभी कोई एक दूसरे के वोट बैंक में सेंधमारी करने का करेंगे कोशिश
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का समीकरण देखा जाए तो 6 विधानसभा इसके अंतर्गत आता है. इसमे 3 गोड्डा,2 देवघर और 1 विधानसभा दुमका जिला में पड़ता है. सभी विधानसभा को मिलाकर कुल 20 लाख 28 हज़ार 154 मतदाता है. सर्वाधिक देवघर विधानसभा में वोटर है जिसकी संख्या 4 लाख 35 हज़ार 306 है. इसके बाद मधुपुर में 3 लाख 67 हजार 753 मतदाता है. जातीय समीकरण के हिसाब से गोड्डा लोकसभा में मुस्लिम, यादव और सवर्ण जाति 18-18 प्रतिशत है. इसके बाद वैश्य समाज के मतदाताओं की संख्या 16 प्रतिशत है. इसके अलावा हरिजन 12,आदिवासी 10 और अन्य या पंचकोनिया मतदाताओं की संख्या 8 प्रतिशत है. मतदाता और जातीय समीकरण के अनुसार ही चुनाव में नेताओ का प्रचार प्रसार किया जाता है. खासकर लोकसभा चुनाव में जिस विधानसभा क्षेत्र में जाति बहुल के अनुसार मतदाता है उस क्षेत्र में उसी जाति के नेताओं की चुनावी सभा आयोजित करने के पीछे यह मंशा होती है कि इससे वोटर आकर्षित होकर उनके पक्ष में मतदान कर सकते है. इसी के तहत आज मधुपुर में हिंदुओं को गोलबंद करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मधुपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र है और यहां के फुटबॉल मैदान में अमित शाह विरोधियों पर जमकर प्रहार कर सकते हैं. दूसरी ओर देवघर विधानसभा की बात करे तो यहाँ यादव,हरिजन,आदिवासियों के बाद सवर्ण और वैश्य की संख्या अधिक है.इसलिए इनको रिझाने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में मोहनपुर के प्लस टू स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, चम्पई सोरेन और कल्पना सोरेन. अब देखना होगा कि गोड्डा की जनता किसके पक्ष में मतदान करती है. 4 जून को परिणाम आएगा.
रिपोर्ट;रितुराज सिन्हा