जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में सैकड़ों दुकानदार रोड पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. यह विरोध एक बाउंड्री वॉल को लेकर है. दरअसल मणिपाल कॉलेज द्वारा रोड को बंद कर बाउंड्री वाल बनाने की बात चल रही है. जिसकी वजह से बारीडी बाजार में बाजार करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो कई दुकानदारों का व्यापार ठप पड़ जाएगा. इसी को लेकर सभी दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया है, इसके साथ ही वो रोड पर उतर कर इस बाउंड्री वॉल का विरोध कर रहे हैं.
कांग्रेस के नेता आंदोलन में हुए शामिल
दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी उतर गई है, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद विहार दुबे भी इस आंदोलन में शामिल हुए. इसे लेकर उन्होंने कहा कि मणिपाल प्रबंधन द्वारा बैठक कर इस मुद्दे पर वार्ता कर दुकानदारों की परेशानी से निजात दिलाया जाएगा, कई सालों से यह दुकानदार यहां बाजार लगाते आए हैं, अचानक से सड़क बंद कर देने के बाद इन दुकानदारों का व्यापार खत्म हो जाएगा, जिसको लेकर मणिपाल प्रबंधन को भी सोचना चाहिए.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा