धनबाद(DHANBAD): केवल प्रिंस खान ही नहीं ,अमन सिंह के गुर्गे भी कोयलांचल में कोहराम मचा रखा है. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से भयभीत कई शूटर धनबाद कोयलांचल सहित अगल-बगल के जिलों में शरण लिए हुए है. इनमे कुख्यात मुख्तार अंसारी के शूटर भी शामिल बताये जाते है. अमन सिंह को 20 मई को हजारीबाग जेल से जमशेदपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि दावे के मुताबिक अमन सिंह को जमशेदपुर जेल के सेल नंबर 3 में रखा गया है और 24 घंटे उस पर निगरानी रखी जा रही है. यह बात भी सच है कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में शूटर की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार अमन सिंह धनबाद आकर जिस तरह अपने गैंग का विस्तार किया, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.
अमन सिंह ने जेल से ही बना लिया लोकल गिरोह
जेल में रहते हुए ही उसने धनबाद में एक लोकल गैंग तैयार किया. लड़कों को लालच देकर अपनी और आकर्षित किया और फिर स्थानीय कारोबारियों का मोबाइल नंबर अमन सिंह तक पहुंचने लगा. धीरे-धीरे इस गैंग का मन बढ़ता गया और अब तो यह गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. खास बात यह है कि फिलहाल यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के शूटर भी अमन सिंह गैंग में शामिल हो गए है. और घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है. यह सब खुलासे अमन सिंह गैंग के पकड़े गए लोगों ने पुलिस के समक्ष किया है. क्यों और कब किसकी हत्या की गई, क्यों हत्या कराई गई, इन सब की जानकारी गैंग के लोगों ने पुलिस को दिया है. हथियार कहां से अमन गिरोह को मिलता है ,इसकी भी जानकारी पुलिस को मिली है. अमन सिंह के लोगों ने यह भी बताया कि बहुचर्चित रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की हत्या क्यों कराई गई.
रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह ने प्रिंस खान की गाड़ी जब्त करा ली थी
अगर पकड़े गए लोगों के स्वीकारोक्ति बयान पर भरोसा करें तो उपेंद्र सिंह फहीम गुट के साथ था. जबकि उसका चचेरा भाई पिंटू प्रिंस गुट के साथ चल रहा था. जमीन कारोबारी और फहीम समर्थक नन्हे की हत्या के बाद प्रिंस खान फरार हो गया. गाड़ी का इंस्टॉलमेंट जमा नहीं करने के कारण उपेंद्र सिंह ने प्रिंस खान की गाड़ी जब्त कर ली थी. इस वजह से उपेंद्र सिंह की हत्या कराई गई थी. एसएसपी संजीव कुमार की विशेष टीम ने हाल ही में बोकारो के हरला थाना से कई लोगों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर धनबाद की झरिया से भी गिरफ्तारियां हुई थी. इस गैंग में एक महिला भी है, जो गैंग लोगों के लिए भाभी के नाम से प्रसिद्ध है. वह भी जेल गई है. सूत्र बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने के बाद वह कमजोर हो गया है और उसके शूटर इधर-उधर के दूसरे गैंग में शामिल हो गए है. वैसे मुख्तार अंसारी को अभी हाल- फिलहाल में हत्या के एक मामले में लोअर कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो