टीएनपी डेस्क (TNP DESK):ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल ट्रेन हादसे के शिकार 288 लोगों ने अपनी जान गवा दी, तो लगभग 1100 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है लेकिन अब एक नई चौंकाने वाली बात सामने आई है.
ट्रेन हादसे के घायल मरीजों में दिख रहे हैं चौंकाने वाले लक्षण
इन लोगों में मानसिक विकार देखने मिल रहा है. हादसे ने उनके दिलों दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है कि यह घायल लोग इस सब में से उबर नहीं पा रहे हैं. डॉक्टर इलाज के साथ-साथ उनकी मानसिक काउंसलिंग भी कर रहे है. इसका खुलासा कटक में इलाज कर रहे डॉक्टर ने की है.
मरीजों में हादसे का पड़ा है गहरा असर
कटक के एससीबी अस्पताल कॉलेज में इलाज क करा रहे 105 मरीजों में लगभग 40 मरीजों में ये बीमारी देखने को मिल रही है. डॉक्टर का कहना है कि हादसे की भयावाह कहानी उनके दिल में बस चुकी है. उस हादसे को उन लोगों ने अपनी आंखों से देखा है.मानसिक विकास से ग्रसित घायल मरीजों में सभी में अलग-अलग लक्षण दिख रहे हैं कोई इस हादसे के बाद एकदम से चुप हो गए है, तो वहीं कई लोग बहुत कुछ बड़बड़ा रहे हैं
सामान्य चोट के साथ की जा रही है घायलों की काउंसलिंग
भले वह ट्रेन हादसे में बच गए लेकिन उनके दिमाग में यह बात घर कर गई है कि यदि हम ना बच बचते तो हमारा भी यही हुआ होता. इन मरीजों में मानसिक बीमारी पीटीएसटी देखने को मिल रहे हैं
वहीं अस्पताल में उन्हें सामान्य चोट के इलाज के साथ उनका मानसिक काउंसलिंग भी किया जा रहा है ताकि जल्दी से जल्दी ठीक होकर अपने घर जा सके.