रांची(RANCHI)- मिड डे मील घोटाला के मुख्य आरोपी संजय तिवारी को कोर्ट से झटका लगा है. ईडी की विशेष अदालत ने उनके डिस्चार्ज कोटेशन को खारिज कर दिया है. संजय तिवारी ने आरोप गठन से पूर्व ईडी की विशेष अदालत में आरोप मुक्त करने संबंधी याचिका दाखिल की थी. मालूम हो कि संजय तिवारी ने 3 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था फिलहाल भी जेल में बंद है. 31 मार्च को संजय तिवारी के खिलाफ ईडी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. मालूम हो हटिया के एसबीआई ब्रांच से भानु कंस्ट्रक्शन को 101 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए थे. इस मामले में भानु कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी राजू वर्मा को पहले ही गिरफ्तार किया गया है. ईडी द्वारा उस पूछताछ में राजू वर्मा ने पूरे घोटाले के संबंध में जानकारी दी थी. हम आपको बता दें कि संजय तिवारी इस घोटाले के किंगपिन है. मालूम हो कि इस मामले की सीबीआई जांच भी चल रही है.
घोटालेबाज को झटका : मिड डे मील घोटाला मामले के आरोपी संजय तिवारी का डिस्चार्ज पिटीशन ED कोर्ट ने किया खारिज
Published at:04 May 2023 03:46 PM (IST)