दुमका(DUMKA): आज सावन की दूसरी सोमवारी है. जिसको लेकर बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों से बासुकीनाथ धाम का कोन-कोना गूंज उठा. वहीं भोले बाबा की भक्ति की दिवानगी में भक्त रविवार की रात से ही संस्कार मंडप,क्यू काम्प्लेक्स और रुटलाइन में लाईन में लगे थे. ताकि सुबह जितनी जल्दी हो बाबा पर जलार्पण कर सके.
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर बासुकीनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
वहीं भारी भीड को देखते हुए रोजाना से ज्यादा आज जिला प्रशासन अलर्ट है. वहीं दुमका के उपायुक्त मेला की विधि-व्यवस्था पर विशेष नजर बनाये हुए है. वहीं दुसरी सोमवारी के महत्व को लेकर पुरोहित नवल ठाकुर ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवार पर शिववास नक्षत्र का योग भी बना है. जो रुद्राभिषेक के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
दूसरी सोमवार पर बना है शिववास नक्षत्र का योग
वहीं पुरोहित नवल ठाकुर ने बताया कि पंचांग के अनुसार, 17 जुलाई को सूर्योदस्य से लेकर रात्रि तक शिववास रहेगा. इस साल 18 जुलाई से अधिकमास यानी मलमास का आरंभ हो जाएगा, और फिर 16 अगस्त को मलमास समाप्त होगा. इसमे अच्छी बात ये है कि मलमास लगने से पहले ही सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई को समाप्त हो जाएगी.
रिपोर्ट- सुतिब्रो गोस्वामी