देवघर (DEOGHAR): झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है.इससे पहले भाजपा झारखंड में सत्ता हासिल करने के लिए संगठन को और मजबूत कर रही है.खासकर बूथ स्तर को और सशक्त बनाने पर विशेष जोड़ दे रही है. इसी को लेकर आज देवघर में केंद्रीय मंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने जिला स्तरीय कमिटी,पूर्व पदाधिकारी और सभी मोर्चो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश के साथ साथ सभी मे जोश भरा.शिवराज सिंह के साथ मंच पर प्रदेश स्तर के नेता के अलावा स्थानीय विधायक नारायण दास,सारठ विधायक रणधीर सिंह, विधायक बिरंची नारायण,पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद एवं अन्य नेता मौजूद रहे.
इस तारीख को भाजपा की इस स्तर पर होगी बैठक
झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि 1 और 2 सितंबर को सभी जिलों में कार्यकारिणी की बैठक का सभी पदाधिकारी को एक्टिव किया जाएगा.इसके बाद सभी मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक कर उन्हें उनका दायित्व और अधिकार को और सशक्त किया जाएगा.आगामी 8 और 9 सितंबर को सभी बूथों पर बैठक कर बूथों की सारी कामों को ठीक ढंग से रचना और व्यवस्थित करने का कार्य किया जाएगा.
भाजपा की सरकार बनाओ बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्ति मिलेगी
केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा चुनावी मैदान में उतर गई है.कार्यकर्ता उत्साह और लबरेज में है.शिवराज ने कहा कि झारखंड बचाना है तो भाजपा को जिताना है.यही संकल्प को शिवराज सिंह ने सभी को दिलाया.झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या के समाधान के लिए भाजपा की सरकार बनाने की बात कही.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा