देवघर(DEOGHAR): केंद्रीय मंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का लगातार झारखंड में दौरा हो रहा हैं. दरअसल शुक्रवार को रांची में मिलन समारोह में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे शिवराज सिंह चौहान का पार्टी नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जिसके बाद एयरपोर्ट से सीधा शिवराज सिंह चौहान बाबा मंदिर पहुंचे. जहां तीर्थ पुरोहितों द्वारा उन्हें संकल्प कराया गया, फिर गर्भगृह में जाकर शिवराज सिंह चौहान ने बाबा का जलाभिषेक किया.
शिवराज सिंह चौहान करेंगे गोड्डा में बैठक
देवघर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर देश की तरक़्क़ी, देशवासियों की खुशहाली और सभी की सुख समृद्धि की कामना की. बता दे कि शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री होने के साथ साथ वे भाजपा झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी भी है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इनके द्वारा आज गोड्डा और देवघर में जिला समितियों और पूर्व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया जाएगा. आज के इस बैठक में विधानसभा चुनाव से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा की जाएगी. वहीं दोनों जिला में बैठक करने के बाद शिवराज सिंह चौहान आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. वहीं यह बैठक झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर यह अहम मानी जा रही है.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा