देवघर(DEOGHAR):8 मार्च को महाशिवरात्रि है,इसको लेकर देवघर में जोर शोर से तैयारी की जा रही है।बाबा नगरी को इसके लिए रंग-बिरंगी रौशनी से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा इस दिन बाबा की बारात निकाली जाती है.शिव बारात निकलने वाले रूट में बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाये जा रहे है.इसके लिए पश्चिम बंगाल के चंदन नगर से आधुनिकतम डिजिटल लाइट मंगाई गई है.शहर के मुख्य जगहों पर रंग-बिरंगी रौशनी पर आधारित बड़े-बड़े इमेज इंसटाल किये जा रहे हैं.खासकर भगवान राम की इमेज और लाइट आकर्षण का केंद्र बना रहेगा.इसको भव्य बनाने के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा बारात रुट लाइन का बीती रात निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया.
कई भोजपुरी कलाकार करेंगे शिरकत
शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा 8 मार्च को निकाली जाने वाली भोलेनाथ की इस अद्भुत बारात में शामिल होने देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं.उस दिन बारात संध्या में नगर स्टेडिम से निकल कर शहर के सभी निर्धारित रूट का भ्रमण करते हुए बाबा मंदिर पहुंचती है.गोड्डा सांसद ने शहर की सजावट देखकर संतुष्टि जाहिर करते हुए मौके कहा कि इस बार कि शिव बारात कई मायनो में ऐतिहासिक होगी, इस बार शिव बारात की थीम में विशेष आकर्षण अयोध्या श्री राम का मंदिर होगा.सांसद ने कहा कि 500 साल बाद राम अयोध्या लौटे हैं ऐसे में इस बार शिव बारात भी राममय होगा.
शिव बारात में शामिल होंगे सिनेमा के कई स्टार और गायक
सांसद ने जानकारी दी कि भोजपुरी के सिनेमा स्टार और गायक जिसमें रवि किशन, दिनेश लाल निरहुआ,आम्रपाली दुबे,पवन सिंह, मनोज तिवारी सहित कई कलाकार शिव बारात में शामिल होंगे और अद्भुत शिव बारात का साक्षी बनेंगे.जितने भी भोजपुरी स्टार हैं वह बाबा बैद्यनाथ की कृपा से ही स्टार और फिर सांसद बने हैं और सभी ने शिव बारात में आने की सहमति दी है.स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं और शहर में भी चहल- पहल बढ़ गई है. कुल मिलाकर इस बार महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात काफी आकर्षक और ऐतिहासिक होगा.चुनावी माहौल में निकलने वाली इस शिव बारात का कितना असर पड़ेगा वह चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा,लेकिन जिस तरह से यहां युद्ध स्तर पर बारात की तैयारी चल रही है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उस दिन देवघर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा