धनबाद(DHANBAD): जिले से भू-धसान के मामले लगातार आते रहते हैं. जिले में शुक्रवार को भी भू-धसान हुआ था, जिसमें कई लोगों की दबने की खबर सामने आई थी. वहीं, अब आज यानी शनिवार को भी अलकडीहा ओपी क्षेत्र में स्थित पहाड़ी गोड़ा शिव मंदिर के पास तेज आवाज के साथ भू-धसान की सूचना मिली है. इस धसान की वजह से मंदिर के पास की सड़क पर दरार पड़ गई है. इसके अलावा वहां स्थित शिव मंदिर लगभग एक फीट नीचे धस गई है.
छापेमारी कर 300 टन अवैध कोयला हुआ था जब्त
हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मंदिर के आसपास के जंगलों से अवैध माइनिंग की सूचना मिली थी, जिसके बाद बलियापुर अंचल अधिकारी ने छापेमारी कर 300 टन अवैध कोयला जब्त किया था.
25 से 30 लोगों के दबने की आशंका
दरअसल, बीते कल यानी शुक्रवार को हुई भू-धसान में 25 से 30 लोगों की दबने की आशंका जताई गई थी. बता दें कि शुक्रवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र में स्थित कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में चाल धंसा था. यह हादसा शुक्रवार सुबह 6 बजे हुआ था. अवैध खनन के दौरान एक सौ मीटर पर भू-धंसान हुआ है.