दुमका (DUMKA) : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद दुमका जिला के शिकारीपाड़ा में भी प्रशासन सक्रिय हो गया है. बुधवार को बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिलदेव ठाकुर और थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ एक बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्हें बताया गया कि जहां कहीं भी सरकारी या निजी जगह पर पार्टी के झंडा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स हैं उन्हें 48 घंटे के अंदर हटा लिया जाए. अगर किसी निजी स्थान पर हुए झंडा-बैनर लगाते हैं तो उसकी लिखित सहमति आवश्यक है.
बीडीओ एजाज आलम ने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं से यह अपील किया गया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करें. बढ़-चढ़कर चुनाव में मतदान खुद करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि वोटिंग प्रतिशत अधिक से अधिक हो. बैठक में झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष चुण्डा हेम्ब्रम, भाजपा के सुभाषिश चटर्जी, तरुन नन्दी, हाबिल मुर्मू के साथ सभी पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष मौजूद थे.
रिपोर्ट-पंचम झा