टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिन्दु धर्म में कोई भी शुभ कार्य को करने से पहले शुभ मुर्हूत देखा जाता है. क्योंकि किसी काम के सफल होने के पीछे ग्रह गोचर काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. यदि ये आपके साथ है, तो आपके किये काम जरुर सफल होते हैं. जिसमें घर बनाना या खरीदना, किसी यात्रा पर जाना, नये बिजनेस की शुरुआत करना और शादी विवाह शामिल है. शादी विवाह के लिए मुर्हूत काफी मायने रखता है. यदि 2023 में आप भी करना चाहते हैं अपने हाथ पीले, तो घोड़ी चढ़ने के लिए हो जाईये तैयार. क्योंकि 6 मई से जून तक पूरे 24 दिनों तक आप किसी भी दिन अपनी शादी की शहनाई बजवा सकते हैं.
जनवरी से अप्रैल तक नहीं था ज्यादा दिन शुभ मुर्हूत
इस साल जनवरी में 8 दिन ही शादी के लिए शुभ मुर्हूत था. फरवरी और मार्च सूखा ही बीत गया. क्योंकि इन दोनों महीनों में शादी के लिए एक दिन भी शुभ मुर्हूत नहीं था. लेकिन लंबे इंतजार के बाद 6 मई से जून तक पूरे 24 दिनों तक सिंगल लोग विंगल हो सकते हैं. क्योंकि 24 दिनों में किसी भी दिन इनकी शहनाई बज सकती है.
नवबंर और दिसंबर में भी है शादी के लिए शुभ मुर्हूत
इसके साथ ही नवबंर और दिसंबर में भी शादी के बहुत शुभ मुर्हूत है. आपको बताये कि जुलाई,अगस्त,सितंबर और अक्टूबर महीने में शादी विवाह के कार्यक्रम नहीं किये जाते है. क्योंकि भगवान बिष्णु देवशयनि एकादशी से चार महीने के लिए निद्रा योग में चले जाते है.जिसकी वजह से सभी तरह के शुभ कार्य बंद कर दिये जाते है. भगवान की गैर मौजूदगी में किसी भी कार्य को अशुभ माना जाता है. भगवान बिष्णु दीपावली के बाद देवउठनी एकादशी के दिन निद्रा योग से जागते हैं. जिसके साथ ही मांगलिक कार्य शुरु हो जाते है.
प्रियंका कुमारी की रिपोर्ट