टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वतन से ऐसी मोहब्बत दिखाया झारखंड जागुआर के SI अमित तिवारी ने कि पूरा राज्य उनकी शहादत को याद कर रहा है. सभी लोगों को रुला कर अमित दुनिया से रुखसत हो गए. मोहब्बत ऐसी की अपने तीन दिन के बेटे का चेहरा भी नहीं देखा और माटी की रक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए. दरअसल अमित तिवारी चाईबासा में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहादत की सूचना मिलने पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरा सरकारी अमला जागुआर मुख्यालय पहुँच गया.
CM हुए भावुक
CM जब शहीद के परिजनों से मिल रहे थे तो उस दूध मुहे बच्चे को देख कर उनकी आँख भर आई. वह भावुक हो गए. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से शहीद के परिजन दहाड़ मार कर रो रहे हैं,उनके गोद में एक छह दिन का बच्चा है,यह बच्चा शहीद SI अमित का है.बच्चे को मालूम नहीं है कि उसके पिता उससे मिलने आने वाले थे लेकिन वह अब दुनिया में नहीं रहे. यह कमी उसे हमेशा खलेगी लेकिन जब बड़ा होगा तो अपने पिता की शहादत पर उसे गर्व होगा. CM हेमंत ने नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब देने की बात कही है.
1 माह से चल रहा नक्सल विरोधी अभियान
बता दे कोल्हान के टोंटों थाना क्षेत्र में करीब 1 माह से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है,इस जंगल में एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा मौजूद है. उसके ही सफाये को लेकर अभियान जारी है 14 अगस्त को भी सभी जवान नक्सलियों की खोज में निकले थे लेकिन जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बल के जवानों पर हमला बोल दिया. सुरक्षा बल के जवान कुछ समझ पाते तब तक दो जवानों की शहादत हो चुकी थी. सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की.जिसके बाद नक्सली पुलिस को भारी पड़ता देख जंगल का फायदा उठा कर भाग निकले.
कई जवान दहाड़ मार कर रोने लगे
वहीं सुबह होते ही दो जवानों का शव चाईबासा लाया गया. चाई =बासा से फिर हेलिकोप्टेर के जरिए रांची आया,रांची रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद देर रात पार्थिव शरीर को झारखंड जागुआर मुख्यालय में रखा गया. जैसे ही पार्थिव शरीर पहुंचा पूरा मुख्यालय भारत माता की जय और अमित तिवारी अमर रहे, गौतम राणा अमर रहे के नारे से गूंज गया. सभी जवान के आँखों में गुस्सा दिख रहा था. जब दोनों जवान के पार्थिव शरीर को वाहन में रख कर गाड़ी आगे बढ़ा रहे थे तो कई जवान भी दहाड़ मार कर रोने लगे.साथ ही अपने जवान की शहादत का बदला नक्सलियों का खात्मा कर लेने संकल्प लिया.
रिपोर्ट - समीर हुसैन