पतरातू (PATRATU): पतरातू प्रखंड के ग्राम पंचायत पालू में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है.
क्या है मामला
बरघुटवा निवासी सुलेन्द्र करमाली पीड़िता को शादी का झांसा देकर विगत कई वर्षों से यौन शोषण करता रहा. इस दौरान पीड़िता के बिना जानकारी के दवा खिलाकर कई बार पीड़िता के मर्जी के बगैर उसका गर्भपात भी करवाया. अब जब पीड़िता ने शादी के लिए सुलेन्द्र करमाली को बोला तो वह शादी करने से साफ साफ मना करने लगा. आवेदन में कहा गया है कि कई लोगों के समझाने के बाद भी वह शादी करने से इंकार करते रहा. पीड़िता ने आवेदन में कहा कि अगर सुरेंदर करमाली मुझसे शादी नहीं करता तो उसकी जिंदगी तबाह हो जाएगी. आवेदन में पीड़िता ने कहा कि सुलेंदर करमाली की मां, उसका भाई और उसकी बहन दहेज की खातिर शादी करने के लिए सुलेंदर को मना रहे हैं. आवेदन में पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
