रांची(RANCHI): राजधानी रांची में देह व्यापार का धंधा खूब फल फूल रहा है.सभी होटल से लेकर स्पा सेंटर में बंगाल की लड़कियों को रांची ला कर धंधा कराया जाता है.इस धंधे को चलाने में बंगाल से रांची तक गिरोह चलाता है. पुलिस हर बार कार्रवाई करती है धंधा कराने वालों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करती है.बावजूद यह धंधा बढ़ता जा रहा है.
इसी कड़ी में रांची के स्टेशन रोड के पटेल चौक के पास होटल में धंधा चलने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की. होटल में रेड की गई. इस दौरान रेड पड़ते ही हड़कंप मच गया. सभी कमरे की तलाशी ली गयी. जिसमें कमरे से आपत्तिजनक हालत में जोड़े मिले है.साथ ही कई सामान भी मिलने की सुचना है.
इस मामले में होटल संचालक से लेकर मैनेजर संलिप्तता है.सभी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिसके बाद आग की कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट: समीर हुसैन