सरायकेला(SARAIKELA):आज सुबह सरायकेला जिला के नीमडीह प्रखण्ड के तिल्ला पंचायत ग्राम - कुशपुतुल ओर सिरका के आसपास NH - 32 सड़क पर एक विशाल ट्रस्कर हाथी टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग में घूमते नजर आया.जो बीमार है.हाथी के पीछे सैकडों ग्रामीण हाथ में मोबाइल फोन लेकर शेल्फी लेते नजर आये, लोगों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि यदि हाथी को गुस्सा आ गया तो वो पीछे पलटकर कितने लोगों की जान ले सकता है.वहीं वन विभाग की ओर से हाथी के ईलाज के लिए कुछ भी नहीं किया गया है.
पीछले 5 सालों से हाथियों के आतंक से परेशान है क्षेत्र के लोग
आपको बताये कि इस क्षेत्र में दो ट्रस्कर हाथी कभी कभी आपस में लड़ते नजर जाते है.वहीं गांव के घरों को क्षतिग्रस्त कर देते है, तो वहीं घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना लेते है, जिसकी वजह से ईचागढ़ विधानसभा के लोग पीछले पांच सालों से परेशान है. लोगों का कहना है कि दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी गज प्रयोजन के हाथियों के झुंड गांव में घुस आता है, जिससे लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ये हाथी गांव में घुसकर उपद्रव मचाते है.
ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा है
आपको बताये कि आज झारखंड में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में लोग अपने प्रतिनिधि को जीतानेकी तैयारी में लगे है, तो वहीं दुसरी तरफ इस तरह खुलेआम क्षेत्र में घुम रहे हाथियों की वजह से लोगों में भय का माहौल है.सरकार और वन विभाग की अनदेखी की वजह से लोगों को इस तरह की परेशानी हो रही है, तो वहीं लोगों में अब वन विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल