सरायकेला(SERAIKELA):झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के गृह जिले आदित्यपुर नगर वार्ड संख्या 20 काली मंदिर बाजार के क्षेत्रों में जल स्तर कम होने लगा है, जिससे पेयजल की समस्या बनी हुई है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण सात निश्चय योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना में करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद इसकी उपलब्धि सौ फीसदी तक नहीं पहुंच पाई है. कई गांव मुहल्ले बस्तियों तक पाइपलाइन तक नहीं पहुंची है, ऐसी ही कुछ स्थिति नगर निगम वार्ड संख्या 20 के चुना भट्टा का है, जहां अब तक नल जल योजना नहीं पहुंच सकी है.
पीछले एक सप्ताह से नहीं मिल रहा है 500 घरों को पानी
पानी के लिए परेशान प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटक रहे है और पानी जब नहीं मिला तो आज लोगो ने नगर निगम का घेराव के लिए हाथों में तख़्ता लेकर निकले, जिसमे लिखा हुआ था कि पानी नही तो वोट नहीं. तकरीबन 4-5 दिनों से 500 घरों को पानी नही मिल रहा जिसके विरोध में आज बस्ती वासियो ने अपने वार्ड पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि वार्ड पार्षद ने काली मंदिर में लगे डीप बोरिंग का पानी पाइप के माध्यम से कुछ लोग डीप बोरिंग से पानी लेते है, लेकिन बहुत लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है.
पार्षद से लेकर अधिकारी तक नहीं लेते सुध
वहीं बस्तीवासियों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अपने वार्ड पार्षद और अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन सार्थक पहल नहीं की गयी जबकि अभी लोकसभा चुनाव है पर चुनावी मुद्दा भी नहीं है. जनप्रतिनिधियों का मुयाना भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा पर जल की समस्या पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है जिसके बाद इन लोगो ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. चुनाव बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों बस्तीवासियों ने एक जुट होकर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल