सरायकेला(SARAIKELA):झारखंड में अवैध बालू का खेल कोई नयी बात नहीं है, लंबे समय से झारखंड के अलग अलग जिलों से अवैध बालू के खेल का पर्दाफाश होता है, लेकिन पिर भी जिला प्रशासन इसको पूरी तरीके से रोक नहीं पाता है, वहीं सरायकेला में भी खुलेआम बालू की तस्करी किया जाता है. इसी दौरान बीती रात नीमडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
आपको बताये कि पूरी घटना मुख्य राजमार्ग झिमड़ी से रघुनाथपुर जानेवाली सड़क के किनारे अचानक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सड़क किनारे ड्रेन में जा घुसा, घटना रात्रि एक बजे की आसपास की है. वहीं आज दोपहर के समय हाइड्रा की मदद से वाहन को ड्रेन से निकाला गया. इस संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होने कहा कि हमे कोई जानकारी नहीं है.
आये दिन होती है इस तरह की घटना
आपको बताये कि हर दिन रात के अंधेरे में अवैध बालू परिचालन होता है,और इस तरह की घटना होती रहती है. गांव के अंदर बालू गाड़ी पलटने से कोई घरों को क्षति पहुंचती है. वहीं कई लोग वाहन की चपेट में आकर घायल भी होते है. जिसकी वजह से आज ग्रामीण स्थानीय पुलिस प्रशासन और बालू माफिया के प्रति आक्रोशित देखा गया.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल