सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलकबीर रोड में शुक्रवार दोपहर एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए घायल को अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
राशन लेने घर से निकला था युवक
घटनाक्रम के अनुसार आजादनगर रोड नंबर 15 का निवासी नौशाद अहमद बाइक से राशन लाने गया था. इस बीच अलकबीर रोड में तेज गति से आ रहे अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में नौशाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया जहां स्थिति बिगड़ता देख उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इधर कपाली क्षेत्र में अवैध ट्रैक्टर से बालू उठाव को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता गया. हांलाकि मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा कर मामला शांत करवाया. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही यहां मल्लिक गार्डन के पास गिट्टी लदे हाईवा ने 18 वर्षीय छात्रा को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना के ठीक अगले दिन एसडीपीओ के रोक आदेश के बावजूद रात्रि में भारी वाहन परिचालन होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध किया था.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा , जमशेदपुर