सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में नदी में एक व्यक्ति की लाश तैरता हुआ मिला है, जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. ये लाश चालियमा स्थित रूंगटा कम्पनी में कार्यरत एक मजदूर की है, जिसकी पहचान बिहार के नवादा जिले के रहनेवाले 44 साल के अमित यादव के रुप में की गई है. शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है.
शव पर कई चोट के निशान मिले है
वहीं सूचना के बाद पुलिस ने कुजू नदी से अमित यादव की लाश को बरामद कर लिया है. मृतक के चेहरे और शरीर पर किसी लोहे की वस्तु से वार के निशान मिले हैं.आशंका जताई जा रही है कि अमित यादव की हत्या कर उसकी लाश को कुजू नदी में फेंका गया है.वहीं पुलिस ने को शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
मिली जानकारी के अनुसार अमित यादव ने 2 जून को 6 से 2 बजे की शिफ्ट में ड्यूटी किया. ड्यूटी से लौटकर कुजू नदी के किनारे स्थित स्टॉफ क्वार्टर आया, इसके बाद शाम को करीब 7 बजे साबुन व सर्फ खरीदने के लिए क्वार्टर से निकला, जिसके बाद रातभर वापस नहीं लौटा.अमित की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं पता चला.फिर उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला.अमित यादव विगत छह माह से चौधरी मल्टी स्पेशलिटी इंजीनियरिंग लिमिटेड के अधीन रूंगटा कम्पनी में काम कर रहा था. उसके दो बच्चे है. वहीं थाना प्रभारी अमिश कुमार ने बताया कि कुजू नदी से लाश मिली है. शरीर में जख्म के निशान मिले हैं. हत्या की आशंका के मद्देनजर पुलिस मामले जांच कर रही है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल