सरायकेला(SARAIKELA):जमशेदपुर के सरायकेला जिले में झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सीजन 4 का समापन आज किया गया. जिसमें बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस मंदाकिनी शामिल हुई. ये कार्यक्रम सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था. जहां एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए महोत्सव में हिस्सा लेनेवाले लोग उत्साहित दिखे.
झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन में शामिल हुई बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस मंदाकिनी
वहीं इस फिल्म महोत्सव कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी के साथ झारखंड के पदमश्री लोक गायक मुकुंद महतो शामिल हुए. जहां कार्यक्रम की शुरुआत पर विश्वविद्यालय के कुलपति गोविंद माधव महतो ने दोनो अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्राओं ने एक्ट्रेस मंदाकिनी के गानों पर डांस किया.जिसको देखकर सभी लोग थिरकने पर मजबूर हो गये.
पढ़ें नेपोटिज्म पर क्या कहा
वहीं मंदाकिनी ने बताया कि कुछ एल्बम और फिल्म में वो नजर आनेवाली है.वहीं बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर फिल्म एक्ट्रेस मंदाकिनी ने कहा कि केवल फिल्मी सितारों के बच्चों को ही नहीं बाहरी लोगों को भी मौका मिलता है. क्योंकि कलाकार पहले से बॉलीवुड में काम करते हैं, इसलिए वो चाहते है कि उनके बच्चों को काम मिलना चाहिए, इसमे कोई गलत नहीं है.