सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित सालडीह बस्ती के दो पूजा कमिटी का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है, क्योंकि दोनों पूजा कमिटी के सहयोग से मंदिर के पुरोहित को 45 साल पहले ये बोलकर एक जमीन आवंटित कराया था कि पुरोहित मंदिर की पूजा भी करेंगे और उन्हें रहने का एक स्थान भी मिल जाएगा, जिसमे दोनों कमिटियों की सहमति और योगदान था, लेकिन अब अनिल सिंह की ओर से लगातार मंदिर के पुरोहित को मंदिर से जाने के लिए दबाब बनाया जा रहा है और पुरोहित के साथ उनके परिजनों को भी परेशान किया जा रहा है.
अब लगातार अनिल सिंह की ओर से पुरोहित के परिवार को परेशान किया जा रहा है
अनिल सिंह जमीन को अपना बताते हुए पुरोहित को जमीन खाली करने को बोला जा रहा है.जिसको लेकर पूजा कमिटी के लोग आज आदित्यपुर थाना पहुंचे ओर जमीन पर अपना दबिश दिखाने वाले के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई है. ऐसे इस मंदिर की जो जमीन है, वह जमीन मंदिर के पुरोहित को वर्षो से सालडीह बस्ती में हो रही जन्माष्टमी के पूजा के दौरान ही पूर्वजो ने दान में दिया था, उसके बाद दुर्गापूजा भी होने लगा लेकिन मामला अब सामने आया है कि सालडीह बस्ती में जन्माष्टमी व दुर्गापूजा कमेटी की जमीन को बेचे जाने की शिकायत आदित्यपुर पुलिस से की गयी.
पढ़ें क्यों थाना पहुंचा मंदिर का विवाद
थाने में दी गई शिकायत में बताया गया है कि पुरोहित दुर्योधन कर को पूजा-पाठ करने व रहने के लिए जमीन दी गयी थी. उनके निधन के एक वर्ष बाद उनके पुत्र श्रीधर कर ने कमेटी व स्थानीय लोगों को बिना बताये उक्त जमीन बेच दी. इस मामले को लेकर दर्जनों स्थानीय लोगों ने पूजा स्थल पर बैठक कर निर्णय लिया कि उक्त जमीन पूजा स्थल ही रहेगा. उस पर किसी का अधिकार नहीं हो जिसको लेकर आज बस्ती के लोग थाना पहुंचे ओर शिकायत दर्ज किया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल