दुमका (DUMKA) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरी बार ईडी द्वारा सम्मन जारी किया गया है. वहीं । 9 सितंबर को सीएम को पूछ ताछ के लिए बुलाया गया है. इस मामले में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकान्त दुबे ने कहा कि 9 सितंबर सीएम हेमंत सोरेन के लिए गलत दिन होगा. वैसे तो वे सुप्रीम कोर्ट गये है. सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह अलग बात है, लेकिन जिस तरह से ईडी ने उन्हें 9 सितंबर को बुलाया है अगर वह जाते है तो उनकी स्थिति खराब होगी और अगर वे नही जाएंगे तो भी उनकी स्थिति खराब होगी. इसलिए हम लोगों को 9 सितंबर का बेसब्री से इंतजार रहेगा.
कई लोग सलाखों के पीछे
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे बसुकिनाथ धाम रेलवे स्टेशन में रिजेर्वेशन काउंटर के उद्घाटन समाहरोह में शामिल होने पहुँचे थे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही. राज्य सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार करार देते हुए सांसद ने कहा कि झारखंड के संसाधन से जुड़ी तमाम चीजों को बेचने का काम सरकार कर रही है. कोयला, गिट्टी, बालू के साथ शराब बेचने के लिए पूरी तरह छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया. सीबीआई से लेकर ईडी तक इन मामलों की जांच कर रही है. कई लोग सलाखों के पीछे पहुच चुके है.
यात्रियों को मिलेगी काफी सुविधा
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सरकार को हटाने का फैसला जनता ने कर लिया है. आने वाले चुनाव में भाजपा और आजसू गठबंधन दो तियाही बहुमत के साथ यहां सरकार बनाएगी. सांसद ने कहा कि बासुकिनाथ धाम तीर्थ स्थल होने के कारण यहाँ प्रत्येक दिन हजारों यात्री आते है. रेलवे टिकट रिजेर्वेशन काउंटर नही होने के कारण बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता था. केंद्र सरकार की पहल पर बासुकीनाथ धाम रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन काउंटर खुल जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा