गिरिडीह (GIRIDIH) : यह मामला गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र का है. एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बारा निवासी चंद्रिका प्रसाद ने पूर्व में उसके साथ दुष्कर्म किया था और उस घटना का वीडियो बना लिया. बाद में उस वीडियो के माध्यम से पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा. उसे गलत काम करने को मजबूर किया जाने लगा, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी.
इस सनसनीखेज मामले को जानिए विस्तार से
पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी चंद्रिका प्रसाद उसे गलत काम करने के लिए बार-बार धमकाते रहा उसका शोषण करते रहा. 2 दिन पूर्व जब वह खेत से धान काटकर घर लौट रही थी तो चंद्रिका प्रसाद और बगोदर थाना क्षेत्र के लच्छीबागी निवासी छोटू साव उसे बल पूर्वक कब्जे में कर जंगल ले जा कर दुष्कर्म किया. उसके साथ 7 वर्षीय बेटी भी थी. महिला ने आरोप लगाया है कि वह विरोध कर रही थी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित महिला ने बगोदर पुलिस को लिखित शिकायत कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बगोदर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.