देवघर(DEOGHAR):भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उपनिर्वाचन आयुक्त ने अपनी टीम के साथ बाबा मंदिर पहुँचकर दर्शन किया. दरअसल निर्वाचन आयोग के अधिकारी को देवघर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से भागलपुर जाना था, लेकिन जिला के उपायुक्त विशाल सागर के निवेदन पर वो बाबा दरबार में हाज़री लगाने पहुँच गए.
ECI के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त अपनी टीम के साथ पहुँचे बाबा मंदिर
मंदिर प्रबंधन की ओर से तीर्थ पुरोहित ने अधिकारियों को संकल्प कराया गया. फिर गर्भगृह में ले जाकर दर्शन पूजन कराया गया. मंदिर परिसर में बाबा की आरती करने के बाद वो सड़क मार्ग से भागलपुर की ओर रवाना हो गए. इस दौरान जिला उपायुक्त के अलावा उपनिर्वाचन अधिकारी सहित मंदिर प्रबंधक मौजूद रहे. भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने सभी की खुशहाली की कामना बाबा बैद्यनाथ से की.
कल बिहार के 4 प्रमंडल के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उपनिर्वाचन आयुक्त डॉ धर्मेंद्र शर्मा, उपनिर्वाचन आयुक्त नितेश कुमार व्यास और मनोज कुमार साहू के अलावा सचिव रैंक के अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा कल भागलपुर में समीक्षा बैठक करेंगे. भागलपुर समाहरणालय में आयोजित बैठक में भागलपुर, मुंगेर,कोशी और पूर्णिया प्रमंडल के 14 जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी के साथ निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनिरिक्षण कार्य की समीक्षा करेंगे. तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनिरिक्षण के लिए इन जिलों द्वारा की गई कार्यो की समीक्षा कर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा सकता है.फिर यह अधिकारी 17 अक्टूबर को सड़क मार्ग से भागलपुर से देवघर आयेंगे.यहाँ से हवाई मार्ग से वेअपने गंतव्य की ओर रवाना हो जायेंगे.
रिपोर्ट- ऋतुराज सिन्हा