टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या का जल्द प्रत्यार्पण हो सकता है. वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने एक नीजी चैनल से बातचीत के बाद ये बाते कही. उनका कहना है कि इसे लेकर भारत लगातार ब्रिटेन पर दबाव बना रहा है. ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल को लगातार भारत से दबाव का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि जब भी पीएम मोदी ब्रिटेन की यात्रा करते हैं, तो उनका सवाल यही होता है कि , विजया माल्या और नीरव मोदी कहां है. उनका प्रत्यार्पण कब किया जा रहा है
ब्रिटिश सरकार पर भारी दबाव
हरीश साल्वे ने कहा कि दोनों के प्रत्यार्पण को लेकर भारतीय पक्ष की ओर से लगातार ब्रिटिश सरकार को दबाव झेलना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने ब्रिटेन को साफ कह दिया है कि , आप हमारे ट्रेड पार्टनर औऱ भगौड़े को शरण देने वाले एक साथ नहीं हो सकते. नीरव मोदी औऱ विजय माल्या ने भारत से करोड़ों रूपए का घोटाला करके विदेश भागने में कामयाब हुए. आपको बता दे विजय माल्या , जिन्हें किंग ऑफ गुड टाइम्स भी कहा जाता है. उसने करीबन डेढ़ दर्जन भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपए का घपला करके फरार हो गया. वही, नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ रुपए गबन कर फरार हो गए. दोनों अभी ब्रिटेन में रह रहें हैं.