गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत चयन किया गया है. जिसमें आम आदमी को रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाओं को देने के लिए भारत सरकार की ओर से अमृत भारत योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत आगामी 6 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पारसनाथ रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत शिलान्यास किया जाएगा.
अमृत भारत योजना के तहत पारसनाथ रेलवे स्टेशन का चयन
इसकी जानकारी पारसनाथ रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार ने शुक्रवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत चुना गया है. जिसमें पारसनाथ रेलवे स्टेशन को भी इसमें शामिल किया गया है. जिसमें स्टेशन के सौदर्यीकरण यात्रियों की सुविधा और पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना बनाई गई है.
6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास
आपको बता दे कि पारसनाथ क्षेत्र में इस योजना को लेकर काफी लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. क्योंकि इस योजना के लागू होने पर पारसनाथ क्षेत्र के गरीब मजदूरों को रोजगार की सृजन के अवसर बढ़ जाएंगे.वही विश्व प्रसिद्ध जैनियों के तीर्थ स्थल पारसनाथ शिखरजी आने वाले देश के विभिन्न क्षेत्रों से यात्रियों की भी संख्या बढ़ेगी.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार