जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): लोहनगरी जमशेदपुर से सटे परसुडीह सरमजामद क्षेत्र में सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा किया. जहां लोगों ने साकची के आम बागान से उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर सरकार और जिला प्रशासन का जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
सेवा ही लक्ष्य संस्था के नेतृत्व में निकाला गया पदयात्रा
बता दें कि जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत नीचे वर्णित सड़क काफी जर्जर स्थिति में है. जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा चार चरणों में सड़क निर्माण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. जिसमें क्षेत्र के निवासियों द्वारा हस्ताक्षर कर समर्थन किया गया. सेवा ही लक्ष्य के संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व में साकची से आम बागान से पदयात्रा करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उपायुक्त को प्रतिलिपि सौंपा गया.
प्रत्येक साल सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा
इस दौरान जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा कि प्रत्येक दिन सड़क से गुजरने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एंबुलेंस नहीं आती है. एंबुलेंस के ड्राइवर कहते हैं रोड खराब है मैडम नहीं आएंगे. इस दयनीय स्थिति को देखते हुए कई बार संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया गया. लेकिन स्थिति जस की तस है. प्रत्येक साल सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. लेकिन सड़क और नाली नहीं बन सकी. स्थिति ऐसा दयनीय हो गया की नाला का पानी सड़क से गुजर कर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. परसुडीह शीतला चौक से गोविंदपुर तक का सड़क की हाल बेहाल है. सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही हैं. सेवा ही लक्ष्य संस्था के द्वारा चौथे चरणों तक हस्ताक्षर अभियान चलाया. तब भी सरकार और जिला प्रशासन का नींद नहीं खुला.
इन स्थानों की सड़कें जर्जर
1.परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ से शितला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविंदपुर तक.
2 . शितला चौक से सिद्ध-कान्हु चौक होते हुए सुन्दरनगर कैनल तक.
3 . परसुडीह त्रिवेणी चौक से हलुदबनी स्वर्णकार पाड़ा होते हुए कोचाकुली तक.
4 . शितला चौक से प्रमथनगर होते हुए करनडीह फाटक तक.
5 . विद्यासागर पल्ली स्थित दादा होटल से पंचायत भवन होते हुए लोहार बस्ती तक.
6 . घाघीडीह केंद्रीय कारागार से टी.आर.एफ. कॉलोनी होते हए बेड़ाढीपा से मतलाडीह मेन रोड तक.
7 . पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत घाघीडीह मेन रोड से कीनूडीह बस्ती सरकारी स्कूल तक.
8 . घाघीडीह केंद्रीय कारागार के पीछे टी. आर.एफ. कॉलोनी होते हुए डुप्लेक्स कॉलोनी तक.
9 .प. हलुदबनी पंचायत अंतर्गत दयामई काली मंदिर से होते हुए दुखुटीला नाला तक.
10 . सेमलेद स्कूल से मध्य घाघीडीह पंचायत भवन तक.
11 . मध्य घाघीडीह पंचायत अंतर्गत मतलाडीह फुटबाल मैदान से सीमा नाला तक.
12. मध्य घाघीडीह पंचायत अंतर्गत जटाझुपड़ी स्थित मनसा मंदिर से जटाबाबा के घर तक.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा