रांची (RANCHI) : झारखंड में बीज घोटाला मामले के अभियुक्त श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंत भोक्ता ने कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन दायर किया था. जिस पर आज एसीबी की विशेष आदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख निर्धारित की है. बता दें कि एसीबी की विशेष अदालत के समक्ष मंत्री सत्यानंत भोक्ता ने आरटीआई से जुड़े दस्तावेज अदालत में प्रस्तुत किया था.
46.10 करोड़ का हुआ था बीज घोटाला
बता दें कि बीज घोटाला का मामला वर्ष 2003-05 के बीच का है. जिसमें कृषि उपकरण की खरीद आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किए बगैर मनपसंद कंपनी से किया गया था, जिसकी जांच एसीबी ने के जिम्मे सौंपी गया था. जांच में पाया गया था कि 46.10 करोड़ का घोटाला का सामने आया था. इस मामले में 2009 में निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें तत्कालीन कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, तत्कालीन कृषि सचिव वी जयराम और निस्तार मिंज सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था. जिसके बाद सभी पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर घोटाला करने का आरोप लगा था.