रांची(RANCHI): राजधानी रांची में सोमवार दोपहर एक बड़ी लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. लूट का विरोध करने पर लूटेरो ने एक व्यक्ति को गोली भी मार दी. इस पूरी वारदात का CCTV सामने आया है. जो बताने के लिए काफी है कि अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है. दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.
दरअसल पंडरा ओपी क्षेत्र में ICICI बैंक में एक आटा मील का मैनेजर 13 लाख रूपये जमा करने पहुंचा था. इस दौरान जैसे ही गाड़ी रोक कर पैसा निकाला पहले से घात लगाए लूटेरो ने वारदात को अंजाम दे दिया. सुमित कुमार नाम के व्यक्ति ने गाड़ी से पैसे से भरा झोला निकाला और तीन लूटेरे पहुँच गए.लूटेरे और मैनेजर के बीच धक्का मुक्की हुई. इस बीच पास में खड़े होटल के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता बीच बचाव करने पहुंचे. इतने में ही लूटेरो ने कमर से बन्दुक निकाला और सुमित के पेट में गोली मार दी.
गोली चलने के बाद लूटेरे पैसा लेकर बाइक से निकल गए. इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 13 लाख की लूट हुई है. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गयी है. जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी. वहीं जिन्हे गोली लगी है वह बिच बचाव करने पहुंचे थे.