धनबाद(DHANBAD): रविवार की रात लगभग 2 बज रहे होंगे. धनबाद- बोकारो मुख्य मार्ग पर महुदा बाजार के समीप स्थित रेल पुल से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इसके बाद तो रेलवे ट्रैक पर पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई. इस घटना से रेलवे के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए. महुदा मलकेरा रेल पथ घंटो जाम रहा. इस दौरान गनीमत रही कि कोई मालगाड़ी नहीं गुजरी अन्यथा हादसा हो सकता था. महुदा आरपीएफ एवं रेलवे अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. रेल कर्मियों को बुलाकर पिकअप वैन को हटाया गया. इस दुर्घटना से रेलवे को क्षति हुई है. घटना से 3 घंटे से लेकर 4 घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम रहा. रेलवे ट्रैक वैन को हटाकर महुदा आरपीएफ ले गई है.
घटना के बाद से ही चालक लापता है
घटना के बाद से ही चालक लापता है. वैन रेलवे पुल से कैसे नीचे गिरा , जानने - बताने वाला कोई नहीं है लेकिन घटना के बाद से ही पिकअप वैन का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया है. लोगों का कहना है कि रेल पुल काफी सकरा है, जिस वजह से यहां दुर्घटनाएं होती रहती है. लोगों ने कहा कि महुदा से लेकर धनबाद तक सड़क चौड़ी हो गई है. बीच में सिर्फ पुल ही सकरा है. सरकार को इसे भी चौड़ा करना चाहिए, जिससे आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सके. लोगों ने यह भी बताया कि सड़क चौड़ी होने के कारण गाड़ियां तेज गति से आती है और फिर सकरे पुल के पास एकाएक गाड़ियों को धीरे करना पड़ता है, इस वजह से गाड़ियां असंतुलित हो जाती हैं और दुर्घटनाएं हो जाती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो