धनबाद(DHANBAD): धनबाद फिलहाल अपराध की दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. गिरिडीह से 5 करोड़ लूट मामले में भी धनबाद के गोविंदपुर के अपराधी शामिल थे. जबकि शुक्रवार को गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस और अपराधियों के बीच, जो मुठभेड़ हुई, उसमें भी धनबाद के ही कथित तौर पर अपराधी शामिल थे. यह अपराधी धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए है. शुक्रवार की रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बरवाअड्डा के तिलैया का दुर्गा महतो नामक कार चालक की रांची में मौत हो गई है. परिजन सवाल कर रहे हैं कि अगर पुलिस को गोली मारनी ही थी तो माथा में गोली क्यों मारी गई. अगर पैर- हाथ में मारती तो जान बच सकती थी.
दुर्गा महतो को कार चालक के रूप में इस्तेमाल किया अपराधियों ने
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधी दुर्गा महतो को कार चालक के रूप में इस्तेमाल किया और मुठभेड़ होने के बाद खुद तो निकल कर भाग गए लेकिन चालक दुर्गा महतो को पुलिस की गोली लग गई. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. वह धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. अब परिजन माथा पीट रहे है. उसकी पत्नी का कहना है कि शुक्रवार की रात फोन आया और वह घर से निकल गए. कुछ बताया भी नहीं ,बाद में गोली लगने की सूचना मिली ,फिर मौत हो जाने की खबर लगी. दुर्गा महतो की मौत से गिरिडीह पुलिस की उलझन बढ़ सकती है. शुक्रवार की रात गिरिडीह के कोलीमारन क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दुर्गा महतो घायल हो गया था. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची में भर्ती कराया गया था. पुलिस का कहना है कि दुर्गा महतो का संबंध धनबाद के बरवाअड्डा के हाजरा गैंग से था. घटना के दिन हाजरा गैंग के दो अपराधी के साथ वह गाड़ी लेकर गिरिडीह जा रहा था.
बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रही थी कार
इसी दौरान बैरिकेडिंग तोड़कर जब गाड़ी आगे निकलने लगी तो मुठभेड़ हो गई. शुक्रवार की रात हरलाडीह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में हथियार के साथ कुछ अपराधी जा रहे है. पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की, इस क्रम में अपराधियों की गाड़ी पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए भागने लगी. उसके बाद स्विफ्ट गाड़ी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गई. इसी दौरान कोलीमारन क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दुर्गा महतो बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया का रहने वाला था. उसके पास एक टेंपो और एक चार पहिया वाहन था.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट