रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा सत्र के मद्देनज़र राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. गुरुवार को रांची एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीएम सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जवानों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई. अधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा तैनाती, भीड़ प्रबंधन, रूट डायवर्जन और कई संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. सभी पुलिसकर्मियों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित सत्र सुनिश्चित करने के लिए अनुशासन और त्वरित प्रतिक्रिया के साथ ड्यूटी निभाने को कहा गया.
ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा सत्र के चलते शहर में वीआईपी मूवमेंट बढ़ेगा, जिसे देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जा रहा है. साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया.
प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है और ब्रीफिंग का उद्देश्य जवानों को उनकी ड्यूटी और जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क एवं तैयार रखना है ताकि सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रहे. झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर रांची एसएसपी सिटी एसपी SDM सहित कई पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जवानों को ब्रीफिंग दी.विधानसभा परिसर में आयोजित ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने कहा सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम रहेंग.
