रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी पारा इस वक्त काफी हाई है. ED की टीम पिछले 5 घंटे से सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक किसी भी वक्त सीएम हेमंत की गिरफ़्तारी हो सकती है. इसी बीच सीएम हाउस, राजभवन और ED ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं अगले आदेश तक सीएम आवास, राजभवन और ED ऑफिस के बाहर धारा 144 लगा दिया गया है. पेट्रोलिंग गाड़ी से शहर में अनाउंस कर लोगों को जानकारी दी रही है.
कई जगह पर लगा धारा 144
सीएम हेमंत से दोपहर एक बजे ईडी पूछताछ कर रही है. इसे लेकर शहर में सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था व ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया. बताया जा रहा है कि हो सकता है आज सीएम की गिरफ़्तारी हो जाए. इसी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अगले आदेश तक रांची में कई स्थान निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. रांची के सदर एसडीओ ने इसका निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि तय समय में मुख्यमंत्री और राज्यपाल आवास की चाहरदीवारी के अलावा एयरपोर्ट मार्ग में ईडी ऑफिस से सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.