रांची(RANCHI) - इधर गहमागहमी तेज है. राजधानी रांची में राजनीतिक दलों का जमावड़ा लगा हुआ है. खासतौर पर सत्ता पक्ष के लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.विधायकों को भी यहां पर अपना लगेज लेकर आने का आदेश मिला है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन आज जो होने वाला था, उसे स्थगित कर दिया गया है. इधर जिला प्रशासन ने कुछ प्रमुख स्थानों पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया है.
जानिए क्या दिया गया है आदेश
जैसा कि सब को पता है कि ईडी और मुख्यमंत्री के प्रकरण को लेकर रांची से दिल्ली तक हलचल तेज रही. दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर सोमवार को ईडी की टीम पहुंची थी.14- 15 घंटे वहां रहने के बाद सोमवार देर रात ईडी की टीम को मुख्यमंत्री नहीं मिले. पूरे दिन भर यह बात मीडिया में और राजनीतिक गलियारे में चलती रही कि आखिर मुख्यमंत्री हैं कहां. एक राज्य का मुखिया का कहीं कोई अता-पता नहीं लग रहा है. यहां तक कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक की जो सूचना है,उसके अनुसार मुख्यमंत्री का लोकेशन नहीं मिल रहा है. वैसे यह कहा जा रहा है कि उनके जो नजदीकी लोग हैं, उनको सब कुछ पता है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रांची पहुंच रहे हैं. लेकिन इस बीच पूरे शहर में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा हो रही है. विभिन्न सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन के द्वारा कहीं जमावड़ा या धरना, प्रदर्शन, रैली पर रोक लगा दिया गया है. रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने ताजा आदेश जारी कर मुख्यमंत्री आवास की बाउंड्री से 100 मी की परिधि, राजभवन की बाउंड्री के 100 मीटर की परिधि और हिनू स्थित ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का जमावड़ा प्रदर्शन हरवे हथियार लेकर पहुंचना रोक लगा दिया गया है.
इधर कांके रोड,मेयूर रोड में सुरक्षा बालों को लगातार गस्ती का आदेश दिया गया है. कई अधिकारियों को विशेष रूप से रांची में विधि व्यवस्था संभालने के लिए लगाया गया है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधिकारी मांगे थे.