बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के तेनुघाट में एसडीपीओ कार्यालय में एसपी चंदन कुमार झा ने गुरुवार को बेरमो अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अनुमंडल के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठककर सभी लंबित मामले और लंबित अनुसंधान का समीक्षा किया गया
किसी भी हाल में अपराधियों को भेजा जाए जेल
वहीं आगे कहा कि विशेषकर वैसे लंबित मामले जो विगत कई वर्षों से लंबित है. उसका निष्पादन करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सभी थाने के पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया. सभी पुलिस पदाधिकारी थानाक्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों वाले व्यक्ति को हर हाल में सलाखों के पीछे भेजने का काम करें. किसी भी तरह के संगीन अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाए.
अवैध धंधे पर अंकुश लगाने का काम करें पदाधिकारी
साथ ही पदाधिकारी क्षेत्र में कोयला, लोहा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने का काम करें.बैठक में बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा,पेटरबार थानाप्रभारी विनय कुमार, बोकारो थर्मल थानाप्रभारी शैलेश चौहान, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट: संजय कुमार