गिरिडीह (GIRIDIH) : अवैध कारोबारियों को सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि ऐसे लोगों के खिलाफ अब कार्यवाई तेज हो गई है. कुछ ऐसी ही कार्रवाई गिरिडीह जिले से देखने को मिली है. जहां जिला के डुमरी प्रखंड में अवैध चल रहे नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई है. एसडीएम प्रेमलता मुर्मू सहित रेफरल अस्पताल प्रभारी राजेश महतो के तहत एक्शन लिया गया. एक अस्पताल को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है, वही घुजाडीह में चल रहे बाबा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. वहीं अधिकारियों के इस कार्यवाही से डुमरी में चल रहे अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानिए क्यों किया गया अस्पताल को सील
इस छापेमारी के दौरान हॉस्पिटल संचालन द्वारा कोई भी कागज नहीं दिखाया गया. वहीं मरीजों का झोला छाप डॉक्टरों से ऑपरेशन भी किया गया था, जो अधिकारियों के पूछताछ में सामने आया है. छापेमारी के दौरान अस्पताल में ना ही कोई डॉक्टर नहीं ना संचालक को पाया गया. हॉस्पिटल में सिर्फ ही दवा दुकान के संचालक के भरोसे पूरे मरीज और अस्पताल को छोड़ दिया गया था. स्तिथि ऐसी बनी हुई थी कि वहां के मरीज भी भगवान भरोसे अपना इलाज करा रहे थे. अस्पताल में एक महिला का प्रसव कराया गया जबकि एक अन्य मरीज की बच्चेदानी का ऑपरेशन किसी झोलाछाप डॉक्टर से ही करा दिया गया. इतना ही नहीं अस्पताल के नीचे एक घर भाड़े पर लगा हुआ था. फिलहाल एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए बाबा हॉस्पिटल के मेडिकल को सील कर दिया है. वहीं 2 दिनों के अंदर सभी मरीजों को हटाकर अस्पताल बंद करने का आदेश दिया गया है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार