पलामू(PALAMU):मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रोजगार देने की पहल पूरे झारखंड में रंग ला रही है.वैसे में पलामू जिले के डाल्टेनगंज शहर में कई लोग रोजगार में जुड़कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. उद्योग विभाग की ओर से लोन भी मुहैया कराई जा रही है, ताकि लोग लोन के पैसों से रोजगार कर सके, और अपना परिवार का पालन-पोषण कर सके .वहीं डाल्टेनगंज शहर के मूर्तिकार अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन संगमरमर के पत्थरों पर करते दिख रहे हैं.
संगमरमर की पत्थरों पर मूर्तिकार तराश रहे हैं मूर्तियों के साथ अपना भविष्य
ये मूर्तिकार संगमरमर के पत्थरो पर तरह-तरह की कलाकृतियां बनाकर लोगों को लुभा भी रहे हैं और उसे बेच कर अच्छी कमाई भी कर रहे हैं.आपको बताये कि मूर्तिकार संगमरमर के पत्थरों पर भगवान, नेता समेत कई अलग-अलग तरह की मूर्ति बनाकर उसे डाल्टेनगंज से बाहर झारखंड के सभी ज़िलों समेत अन्य राज्यों बिहार,बंगाल,छत्तीसग़ढ और उत्तरप्रदेश में बिक्री के लिए भेजते हैं, और अच्छी कमाई भी करते है. इस रोजगार में बाहर के प्रदेशों के कई मूर्तिकार काम कर रहे है.जिससे उनकी जीविका चल रही है.
जानें हेसंत सरकार कैसे कर रही है मदद
मूर्तिकारों का कहना है कि वे तरह-तरह की मूर्तियां बनाते हैं, और उसे बेचते है. उनका मानना है कि इस रोजगार से कई लोगों को रोजागर मिल रहा है, और इसके जरीये वे अपना और अपने परिवार के जीवन का निर्वाह कर रहे है. मूर्तिकार हेमंत सरकार से अपील कर रहे हैं कि सरकार थोड़ी सहायता कर दे, तो वे इस रोजगार को और बढ़ाकर बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करेंगे. एक शेड का निर्माण अगर हो जाये तो उन्हें काम करने में काफी सहूलियत मिलेगी.
एक हज़ार रूपए से पांच लाख तक की बनाते हैं मूर्तियां
मूर्तिकार संगमरमर के पत्थरों पर मूर्तियों का निर्माण करते हैं , साथ ही रंग-बिरंगे मूर्तियों का भी निर्माण करते हैं, उनकी माने तो यहां एक हज़ार रूपए से पांच लाख रूपए तक की मुर्तियां बनाई जाती है. मूर्तिकारों का कहना है कि वे इस रोजगार को और बढ़ाएंगे और लोगों को रोजगार भी मुहैया कराएंगे. ताकि देश से बेरोजगारी दूर हो सके. हेमंत सरकार का प्रयास लोगों को रोजागर देना एक अच्छी पहल है. सिर्फ सरकार रोजगार करने वाले लोगों के तरफ ध्यान दे, और उनको रोजगार के प्रति प्रोत्साहित करे ताकि बेरोजगारी की समस्या दूर हो.
रिपोर्ट: अमित कुमार