चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के खैरपाल सादोमसाई चौक के पास दिन दहाड़े हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना में संलिप्त एक लूटेरो को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है. साथ ही लूट के 21लाख 67 हजार 360 रुपये और घटना में इस्तेमाल किये गए हथियार को बरामद कर लिया है. लूट में शामिल अन्य लूटेरो की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है. रविवार को लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस लूट में चार लुटेरे शामिल थे. इस मामले का खुलासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता कर किया.
पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि मझगांव थाना अन्तर्गत खैरपाल सदमसाई मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरों एक सूमो गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा कर पिस्टल और भुजाली का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लुटेरों ने गणेश इन्टरप्राईजेज के मैनेजर से 22,22,520/-रूपया और सफेद रंग की स्कोर्पियों को लूट कर फरार हो गए थे. घटना के बाद उन्होंने सभी थाना को नाकाबंदी कर जांच का आदेश दिया. जांच के दौरान कवाली थाना के सहयोग से लुट में प्रयुक्त किया गया सफेद रंग टाटा सूमो और लूटी गई रकम 21 लाख 67 हजार 360 रूपया बरामद किया. साथ ही गिरफ्तार लुटेरे के निशानदेही पर स्कोर्पियों को बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम पता मंजुर असारी, उम्र करीब 50 वर्ष, पै0 नुर मोहम्मद अंसारी, ग्राम- बांधडीह, पो०- बांधडीह, थाना जरीडीह, जिला- बोकारों का रहने वाला है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा